नैनीताल में घूमने की 10 ऐसी जगहें जिसके बिना आपका सफर अधूरा है

Arrow

पढ़ने के लिए Swipe करें

हिमालय की गोद में बसा नैनीताल शहर उत्तराखंड का एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है, जो की अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता और “झीलों के शहर” के नाम से प्रसिद्ध है, 

तो चलिए जानते हैं नैनीताल की 10 टूरिस्ट स्पॉट के बारे में जिनके बिना आपका सफर अधूरा है 

चारों तरफ से पहाड़ों से घिरी नैनी झील उत्तराखंड की सबसे प्रसिद्ध झीलों में से एक है। यहां आप यैचिंग (पाल नौकायन), रोइंग, पैडलिंग (नौकायन) जैसी एडवेंचर एक्टिवी का मजा ले सकते हैं। 

नैनी झील (Naini Lake)

मॉल रोड़ नैनीताल की एक प्रसिद्ध सड़क का नाम है, जहां टूरिस्ट टहलना काफ़ी पसंद करते हैं। इस वजह से शाम के समय इस सडक पर ट्रेफिक को भी बंद कर दिया जाता है।

मॉल रोड़ (Mall Road)

अगर आप नैनीताल शहर का बर्ड आई व्यू देखना चाहते हैं, तो नैना पीक या चीना पीक से बेहतर जगह आपको नहीं मिलेगी। 

नैना पीक (Naina/China Peak)

नैनीतल में स्थिति खूबसूरत नैनी झील के उत्तरी किनारे पर नैना देवी मंदिर है, जो एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थल है। यह भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है।

नैना देवी मंदिर (Nainadevi Temple)

नैनीताल से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भीमताल झील एक प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट है। 47 एकड़ में फैली हुई यह झील अपने हरे-नीले पानी और चारों तरफ फैली हरियाली से सबको मंत्रमुग्ध करती है।

भीमताल (Bhimtal) 

पूरी लिस्ट पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें