
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए प्रदेश के पांच जिलों में बारिश के आसार बताएं है। मौसम में आने वाले इस बदलाव की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि इसके चलते कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
इन 5 जिलों में बारिश के आसार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं देहरादून में रविवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा जिसका तापमान 36.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही राजधानी में भी दोपहर बाद हल्की बारिश के आसार हैं।
हरिद्वार जिले ने जीती कोरोना से जंग
प्रदेश में कोरोना के कहर के बीच हरिद्वार जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है। जहां कोरोना संक्रमित सभी 7 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या अब बढ़कर 92 हो गई है। जिसमे 52 संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं।
WeUttarakhand की न्यूज़ पाएं अब Telegram पर - यहां CLICK कर Subscribe करें (आप हमारे साथ फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जुड़ सकते हैं)