अच्छी खबर! उत्तराखंड में आज 120 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, इस जिले में रिकॉर्ड 86 मरीज हुए रिकवर

Uttarakhand records Highest 120 Coronavirus patient recovery in a day

कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड के लिए एक राहत की खबर है। आज प्रदेश में 120 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा 222 पहुंच गया है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ो के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 958 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 727 एक्टिव केस हैं।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किए गए। दोपहर 2 बजे के हेल्थ बुलेटिन में 98 मरीज रिकवर होने की पुष्टि की गई है। वहीं रात 8 बजे को जारी किए गए अपडेट के अनुसार 22 और कोरोना मरीजों के स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को कुल मिलाकर रिकॉर्ड 120 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है।

सोमवार को नैनीताल जिले से सबसे ज्यादा मरीज रिकवर हुए हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश के नैनीताल जिले से 86, ऊधमसिंह नगर जिले से 12, चम्पावत जिले से 07, उत्तरकाशी जिले से 06, बागेश्वर जिले से 05, पौड़ी गढ़वाल जिले से 01 और देहरादून जिले से 03 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर हो चुके हैं।

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने ‘अनलॉक 1’ को गाइडलाइंस जारी कर दी है। अंतर्राज्यीय (Inter State) आवाजाही के लिए पास अनिवार्य रखा है। प्रदेश में इस वक्त 38 कंटेनमेंट जोन हैं। देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 16, हरिद्वार में 15, ऊधमसिंह नगर में 3, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल जिले में 2-2 कंटेंटमेंट जोन हैं।

उत्तराखंड सरकार ने जारी की ‘अनलॉक -1’ की गाइडलाइंस, अंतर्राज्यीय आवाजाही के लिए पास जरूरी

शनिवार को गृह मंत्रालय ने ‘अनलॉक 1’ के तहत 1 जून से 30 जून तक कंटेनमेंट जोन के बाहर वाले क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से फिर से सभी गतिविधियों खोलने की घोषणा की थी। गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस 1 जून 2020 से लागू होंगे और 30 जून, 2020 तक प्रभावी रहेंगी।

बड़ी खबर! उत्तराखंड में आज सामने आए 50 से ज्यादा नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 957

उत्तराखंड कैबिनेट के मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड