Uttarakhand Police: “मुझे गर्व है कि मेरे जिस्म पर खाकी है..” पुलिस महिला कांस्टेबल की खूबसूरत कविता

Uttarakhand Police Constable Sunita Joshi's Poem

Uttarakhand Police: देशव्यापी कोरोना वायरस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस के जवान पूरी कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी पर लगे हैं। हम लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए वे चौबीसों घंटे बाहर विषम परिस्थितियों में भी हमारे लिए तैनात हैं। पुलिस के इन योद्धाओं के इस बुलंद हौंसले को महिला कांस्टेबल ने बड़ी खूबसूरती से एक कविता में पिरोया है।

उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट पर महिला कांस्टेबल सोनिया जोशी का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमे उन्होंने पुलिस के जवानों को समर्पित एक कविता है। कविता का शीर्षक है- “मुझे गर्व है कि मेरे जिस्म पर खाकी है”।

उत्तराखंड पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा, “पुलिस के जवान आप की सुरक्षा और सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं। सोचिए हम आपके लिए इतने प्रयास कर रहे हैं, तो आप भी इसमें हमारा साथ दें। बिना किसी जरूरी काम के घरों से बाहर ना निकलें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड