उत्तराखंड, मौसम विभाग के पूर्वानुमान से किसानों की मुसीबत बढ़ेगी

This year, the monsoon will arrive in the state so late

Uttarakhand : मई के महीने में भी मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों तक उत्तराखंड में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताते हुए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 से 4 मई के बीच को कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विशेषकर पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

5 और 6 मई को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश होगी । वहीं कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि इस दौरान तेज हवाएँ चलेंगी। वहीं मौसम विभाग ने किसानों को अगले चार दिनों तक फसल नहीं काटने का सुझाव दिया है। विभाग ने लोगों को अपने घरों में रहने के निर्देश भी दिए हैं।

उत्तराखंड में मार्च के महीने में भी मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी डाल दिया था। मार्च के पहले पखवाड़े में रिकॉर्ड बारिश ने रबी की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। यही नहीं, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से भी फसल खराब हो गई थी। जिसके कारण किसान बहुत निराश हुए थे ।वहीं मौसम विभाग ने किसानों को कुछ दिन फसल नहीं काटने का सुझाव दिया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड