उत्तराखंड COVID 19 हेल्थ बुलेटिन: देहरादून में कोरोना का एक नया मामला, प्रदेश में अब तक 70 पॉजिटिव मामले

Uttarakhand COVID 19 Health Bulletin

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने आया है। देहरादून जिले में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 पहुंच गया है। जिनमें से 23 एक्टिव केस हैं, जबकि 46 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं प्रदेश में अब तक 50 हजार से ज्यादा प्रवासियों की वापसी ही चुकी है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए 13 अप्रैल दोपहर 2.00 बजे के COVID 19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण का एक पॉजिटिव केस सामने आया है। बुधवार को विभिन्न जिलों से जांच के लिए भेजे गए 409 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।

उत्तराखंड में अब तक जांच के लिए भेजे गए 9750 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि 338 की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में पिछले सात दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों का डबलिंग रेट 35 दिन है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के COVID 19 हैल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का 65.71% रिकवरी रेट है। वहीं प्रदेश में अब तक टेस्टिंग के लिए गए कुल सैंपल में से मात्र 0.71% सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। उत्तराखंड में अब तक 13,67,515 लोगों ने ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड किया है।

Uttarakhand COVID 19 Health bulletin:

Uttarakhand COVID 19 health bulletin today 13 May
Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड