उत्तराखंड COVID 19 हेल्थ बुलेटिन: उत्तराखंड में कोरोना के 5 नए मामले, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 151

Uttarakhand COVID 19 health Bulletin

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में शुक्रवार दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 5 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौट चुका है। शुक्रवार को आए इन 5 नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 151 पहुंच गया है। जिनमें से 94 एक्टिव केस हैं, जबकि 56 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

6 फीट की सोशल डिस्टेंसिंग पर्याप्त नहीं, कोरोना 18 फीट दूर तक ऐसे जा सकता है…

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए 22 मई दोपहर 3.00 बजे के COVID 19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 5 पॉजिटिव केस सामने आए है। शुक्रवार को विभिन्न जिलों से जांच के लिए 1319 सैंपल भेजे गए हैं।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, कोरोना के ये नए मामले देहरादून (03) और उधमसिंह नगर (02) से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक जांच के लिए भेजे गए 14960 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि 1968 की रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों का डबलिंग रेट गिरकर 8 दिन हो गया है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के COVID 19 हैल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का 37.09% रिकवरी रेट है। वहीं प्रदेश में अब तक टेस्टिंग के लिए गए कुल सैंपल में से मात्र 1.02% सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। उत्तराखंड में अब तक 15,67,958 लोगों ने ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड किया है।

उत्तराखंड COVID 19 हेल्थ बुलेटिन हाईलाइट:

प्रदेश में कुल संक्रमित मामले: 151
एक्टिव केस: 94
कुल रिकवरी: 56
टेस्टिंग के लिए भेजे गए कुल सैंपल: 18,008
सबसे ज्यादा प्रभावित जिला: देहरादून (53)
जीरो केस वाले जिले: चम्पावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग

जिलापॉजिटिव केस
देहरादून53
उधमसिंहनगर31
नैनीताल28
हरिद्वार10
उत्तरकाशी07
बागेश्वर06
टिहरी गढ़वाल06
पौड़ी04
अल्मोड़ा04
चमोली01
Uttarakhand Coronavirus Daily Health Bulletin - COVID 19
Uttarakhand Coronavirus Daily Health Bulletin – COVID 19

खुशखबरी! अब श्रद्धालु चारधाम के कर सकेंगे ऑनलाइन दर्शन

साइकिल पर बीमार पिता को बिठा गुरुग्राम से 1200 Km दूर पहुंची अपने गाँव, संघर्ष भरी कहानी…

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड