Uttarakhand corona update : मंगलवार दोपहर तक, उत्तराखंड में 41 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। मरीजों की कुल संख्या 999 तक पहुँच गई है। जिसमें 243 रोगी ठीक हो गए हैं।
आज देहरादून में 26, टिहरी में 11, चमोली में तीन और हरिद्वार में एक मरीज पाया मिला है। वहीं देहरादून में आज मिले 25 संक्रमित मुंबई से लौटे हैं।वहीं, सब्जी मंडी में मिले संक्रमित के संपर्क में आने से एक और मरीज पॉजिटिव हो गया है। आपको बता दें हरिद्वार और टिहरी में पाए गए सभी संक्रमित मुंबई से लौटे हैं। दोपहर 2 बजे जारी किए गए स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन द्वारा इन मामलों की पुष्टि की गई है।
बीती रात मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियो रेस्पिरेटरी अरेस्ट बताया है , मरीज चंपावत का था। चम्पावत जनपद में कोरोना से मौत होने का पहला मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह उपचार के दौरान लोहाघाट के डेंसली निवासी युवक की मौत हो गई।
WeUttarakhand की न्यूज़ पाएं अब Telegram पर - यहां CLICK कर Subscribe करें (आप हमारे साथ फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जुड़ सकते हैं)