आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए उत्तराखंड के जांबाज हवलदार ‘देवेंद्र सिंह राणा’ की अंतिम विदाई

Uttarakhand Bid Final Farewell to Martyr Havaldar Devendra Singh Rana

रविवार तड़के सुरक्षाबलों ने 15 घंटे से अधिक चली मुठभेड़ में 5 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ के दौरान सूबेदार सहित पांच सैन्यकर्मी भी शहीद हो गए। इसमें उत्‍तराखंड के दो जावन हवलदार देवेंद्र सिंह (रुद्रप्रयाग) और पैरा ट्रूपर अमित अण्थवाल (पौड़ी गढ़वाल) शहीद हो गए। शहीद का पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ इस वक्त उनके गाँव तिनसोली लाया जा चुका है, जहाँ सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं, आज शहीद देवेन्द्र सिंह को भीरी में उनके पैत्रिक घाट पर अंतिम विदाई दी जायेगी। आपको बता दें हवलदार के पद पर कार्यरत देवेंद्र पैरा रेजिमेंट का हिस्सा थे। वो पिछले 18 साल से देश की सेवा कर रहे थे। जवान देवेंद्र सिंह का परिवार, उनकी बीवी और 2 बच्चे ऋषिकेश में रायवाला के छिद्दरवाला गांव में किराये के मकान में रहते हैं। शहीद देवेंद्र का बेटा आयुष 6 वीं क्लास में है, जबकि बेटी आंचल 7 वीं में पढ़ती है। दोनों बच्चे रायवाला के आर्मी स्कूल में पढ़ते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड