लॉक डाउन के दौरान देहरादून के इस प्रतिष्ठित क्षेत्र में हुई चोरी, दुकान में रखे लैपटॉप, प्रिंटर और स्वैप मशीन चुरा ले गए

Theft In Dehradun Laptop, Mobile Store Amid Lockdown

Dehradun: देश भर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले लोगों के लिए मुसीबत बन रहे है। इस वायरस को रोकने के लिए लॉक-डाउन के बीच अपराध के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। चोरी, हत्या के मामले पूरी तरह से लोगों को झकझोर रहे हैं। कोरोनावायरस के कारण, चोरों ने अपना डर ​​खो दिया है कि उन्हें भी इस वायरस से खतरा है। वे लगातार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, कोरोना लॉकडाउन के दौरान जब हर चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। उस दौरान, राजधानी देहरादून में एक दुकान पर चोरों ने हाथ साफ किया , जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, देहरादून के रेसकोर्स के सूरी चौक पर सोमवार की रात चोरों ने एक दुकान में रखा सामान चोरी कर लिया। चोर दुकान में रखे लैपटॉप, प्रिंटर और स्वैप मशीन चुरा ले गए। पुलिस लाइन उस जगह से थोड़ी दूरी पर स्थित है जहां चोरी हुई थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि दुकान में आधार कार्ड बनाने का काम किया जाता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड