सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता एम्स से डिस्चार्ज, उनके माली की हुई मौत…

Satpal Maharaj and his wife Amrita rawat discharged from AIIMS

Satpal Maharaj: उत्तराखंड सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत को मंगलवार को 17 दिन बाद AIIMS ऋषिकेश से छुट्टी दे दी गई। हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद डॉक्टरों द्वारा उन्हें घर पर 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई है।

आपको बता दें, 31 मई को पता चला था कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । उसी दिन, उनको ऋषिकेश एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था।उससे ठीक पहले, उनकी पत्नी अमृता रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद सतपाल महाराज के नमूने लिए गए। अमृता रावत को एम्स ऋषिकेश में भी भर्ती कराया गया था। आज शाम लगभग 5 बजे, सतपाल महाराज और उनकी पत्नी को एम्स ऋषिकेश से छुट्टी दे दी गई है।

वहीं सतपाल महाराज की नर्सरी में काम करने वाले माली की मौत हो गई। वो भी कोरोना पॉजिटिव था लेकिन… पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें


https://bit.ly/3eboNMp

उत्तराखंड में संक्रमण के 97 नए मामले सामने आए

उत्‍तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 97 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें टिहरी 14, देहरादून 18, अल्मोड़ा 10, हरिद्वार 27, नैनीताल 2, पौड़ी 4, पिथौरागढ़ 7, ऊधमसिंहनगर 8 और उत्तरकाशी के 5 मामले शामिल हैं। इसके साथ ही 27 लोग स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं। फिलहाल, प्रदेश में 710 मामले एक्टिव हैं, जबकि 25 लोगों की मौत हो गई है।प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 1942 पहुंच गई है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड