क्वारेंटाइन सेंटर में सांप के काटने से 6 साल की बच्ची की मौत, परिवार में मचा कोहराम..

Nainital : 6-year-old girl dies after snake bites her in Quarantine centre

Nainital : उत्तराखंड के नैनीताल में एक 6 साल की लड़की को क्वारेंटाइन सेंटर में साँप ने काट लिया। सांप के काटने से लड़की की मौत हो गई। मामला बैताल घाट स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्थापित क्वारेंटाइन सेंटर से आया है।

सुबह चार साल की एक बच्ची जो अपने परिवार के साथ क्वारेंटाइन सेंटर में थी, उसे एक सांप ने काट लिया। लड़की को 108 सेवा द्वारा बैताल घाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां लड़की की मृत्यु हो गई।

Nainital : बच्ची की मौत की खबर

जानकारी के अनुसार, आनंद सिंह के परिवार को प्राथमिक विद्यालय में बने एक क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। परिवार हाल ही में दिल्ली से इलाज कराकर उत्तराखंड लौटा था, जिसके बाद ग्राम प्रधान के आदेश पर तीन दिन पहले वे स्कूल में क्वारंटीन अवधि पूरी करने को रहने लगे थे।जब उनकी बेटी अंजली सोमवार की सुबह आराम कर रही थी, तब साँप ने उसके कान पर काटा।

घरेलू नुस्खों से सुधार नहीं होने पर बच्ची को अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड