माइनस जीरो डिग्री तापमान में बर्फ के बीच जवानों ने किया योग, देखें तस्वीरें

International Yoga Day: ITBP Jawan performs YOGA in sub-zero temperature

इस बार राज्य में योग दिवस की थीम ‘घर पर योग, परिवार के साथ योग’ रखी गई है। कहीं भी योग दिवस पर सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए। वहीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को कोरोना संकट के बीच, चमोली जिले से सटे चीन सीमा क्षेत्र में 14000 फीट की ऊंचाई पर योग करने वाले हिमवीरों का ज़ज्बा देखने लायक था ।

औली में भारतीय पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान आईटीबीपी के सैनिकों ने औली में ग्लेशियर प्वाइंट, सतोपंथ और वसुधारा में योग शिविर आयोजित किया ।

सुबह छह बजे से योग अभ्यास के लिए महिला हिमवीर सहित 108 हिमवीर यहां पहुंच गए थे। उन्होंने इस दौरान सामाजिक दूरी का भी पालन किया। आपको बता दें कि इन दिनों वसुधरा का तापमान शून्य से नीचे है। लेकिन इसके बाद भी, सैनिकों ने बर्फ के बीच विभिन्न योग अभ्यास किए।

देखें तस्वीरें

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड