कोरोंना संकट के बीच वायु सेना का मिग-29 हुआ दुर्घटनाग्रस्त

India Air Force fighter aircraft MIG-29 crashed in Punjab

वायुसेना का फाइटर जहाज मिग-29 जहाज पंजाब के नवांशहर के एक गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना का कारण तकनीकी गड़बड़ी को बताया जा रहा है। इस जहाज ने पंजाब के आदमपुर वायुसेना स्टेशन से सुबह 10:30 बजे उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही विमान में गड़बड़ी आने के कारण पायलट को जहाज से इजेक्ट करना पड़ा। इस दुर्घटना से गांव के आस पास के खेतों में आग भी लग गई।

वायुसेना के अनुसार विमान अपने प्रशिक्षण मिशन पर था।पायलट अभी सुरक्षित है। आस-पास के गांव वालों ने पायलट की मदद करी। यह जहाज रोजाना की तरह अपनी रूटीन उड़ान पर था। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। दुर्घटना के कारणों को जानने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड