Hemkund Sahib : हेमकुंड साहिब में 20 फीट ऊंचे हिमखंड जमे हुए हैं, बर्फ से गुरुद्वारा भी ढका

Hemkund shahib Gurudwara covered under thick blanket of snow

Hemkund Sahib : विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब, मई के महीने में भी बर्फ से ढका हुआ है। इस साल की पहली और सबसे खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं।

बर्फ से ढके हेमकुंड का दृश्य मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। वहीं हेमकुंड ट्रस्ट के प्रबंधक ने हाल ही में हेमकुंड साहिब का दौरा किया। वह कहते हैं कि धाम में अभी भी 12 फीट तक बर्फ है। आस्था पथ पर कई स्थानों पर, 20 फीट तक ऊंचे हिमखंड फैले हुए हैं।

Hemkund Sahib :श्रद्धालु देश-विदेश से पहुंचते हैं

आपको बता दें कि हेमकुंड साहिब के कपाट हमेशा 1 जून को भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं। हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन करने के लिए देश-विदेश से पहुंचते हैं।हेमकुंड साहिब ट्रस्ट का कहना है कि बर्फ की वजह से गुरुद्वारे के सेवादार और सेना के जवान बर्फ हटाने के लिए गोविंदघाट नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस मामले में, यह तय करना संभव नहीं हो पा रहा है कि कपाट खोलने के लिए सिस्टम कैसे बनाया जाए।

Hemkund Sahib : देखें वीडियो

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड