देश में हर दिन टूट रहा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8392 नए मामले, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

India Coronavirus cases daily update

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत में कोरोना संक्रमण एक नए मामलों के रिकॉर्ड हर दिन टूट रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 8,392 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 230 मरीजों की मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह को जारी किए गए के आंकड़ो के अनुसार, अब तक देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,90,535 हो गई है, जिनमें से 93,322 मामले एक्टिव हैं। वहीं, 5394 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संकट के बीच देशवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट में लगातार सुधार होते जा रहा है। 1,90,535 मरीजों में से अब 91,819 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

‘इंडिया’ की जगह देश का नाम ‘भारत’ होना चाहिए, 2 जून से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई…

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 4 राज्यों के हाल (केंद्रशासित प्रदेशों को मिलाकर)

भारत में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र (67,655), तमिलनाडु (22,33), दिल्ली (19,844) और गुजरात (16,779) है।

भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां अब तक संक्रमितों का आकंड़ा 67 हजार के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 2487 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67,655 हो गई है, जिनमें से 29,329 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 2286 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण से दूसरा सबसे प्रभावित राज्य तमिलनाडु हैं। यहां कोरोना संक्रमण के कुल 22,333 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 9403 एक्टिव केस हैं। 12,757 मरीज रिकवर हो चुके हैं और 173 मरीजों की मौतें हो चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली (UT) में कोरोना का कहर लगातार जारी है। दिल्ली में अब तक संक्रमण के 20 हजार के करीब मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 10,893 एक्टिव केस हैं और 8478 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 473 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं चौथे सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य गुजरात में अब तक 16,779 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जिनमें से 5822 एक्टिव केस हैं और 9918 लोग ठीक हो चुके हैं। गुजरात में अब तक 1038 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Banana Covid : कोरोना के बाद अब बनाना कोविड का हमला, भारत में एक और नई बीमारी ने दस्तक दी

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड