Corona Virus Uttarakhand : बिना स्क्रीनिंग के टिहरी जिले में घूम रहे विदेश से आए 235 लोग, स्वास्थ्य विभाग महामारी घोषित कोरोना वायरस की…

Corona Virus Uttarakhand : पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और इसे महामारी घोषित कर दिया गया है। वहीं भारत में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास चल रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड के टिहरी जिले में स्वास्थ्य विभाग लगता है मानो भगवान भरोसे बैठा हुआ है। जानकारी के मुताबिक फरवरी से अब तक टिहरी जिले में 289 भारतीय और 292 विदेशी दाखिल हो चुके हैं। जिनमे से केवल 212 भारतीय और 134 विदेशियों की ही स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिंग की। यानी की अभी भी 77 भारतीय और 158 विदेशी बिना स्क्रीनिंग के ही जिले में घूम रहे हैं।

Corona Virus Uttarakhand : विदेशों में नौकरी करने वाले 289 लोग वापस लौटे

जिस स्तर पर दुनिया भर में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है उस हिसाब से देखा जाए तो टिहरी जिले में स्वास्थ्य विभाग महामारी घोषित कोरोना वायरस की रोकथाम में भारी चूक कर रहा है। आपको बता दें, फरवरी माह में टिहरी के विदेशों में नौकरी करने वाले 289 लोग वापस लौटे थे। सभी की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की गई थी । लेकिन, नियमानुसार जिले में भी उनकी स्क्रीनिंग की जानी चाहिए थी, लेकिन अभी तक सिर्फ 212 भारतीय लोगों की ही स्क्रीनिंग हुई है और अब भी 77 लोग स्वास्थ्य विभाग की पहुंच से दूर हैं।

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार ” फरवरी आखिरी सप्ताह से 19 मार्च तक 292 विदेशी भी टिहरी जिले में पहुंचे। जिनमें से 135 विदेशियों की ही स्क्रीनिंग हुई है। बाकी 158 बिना स्क्रीनिंग के घूम रहे हैं। यह स्थिति तब है, जब केंद्र सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग को विदेश से आने वालों के बारे में पहले ही पूरी जानकारी दी जा चुकी है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग का हाथ पर हाथ धरे बैठे रहना उसकी गंभीर चूक को साबित करता है। “

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड