Trans Himalaya Cycling : पहली बार ट्रांस हिमालय साइक्लिंग अभियान का प्रतिनिधित्व करेंगी महिलायें, CM ने किया फ्लैग ऑफ

Trans Himalaya Cycling

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्रांस हिमालय साइक्लिंग ( Trans Himalaya Cycling ) अभियान का फ्लैग ऑफ किया। इस मौके पर उन्होंने प्ट्रांस हिमालय साईक्लिंग अभियान के लिए उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली कुमारी श्रुति रावत एवं बिहार राज्य की ओर से प्रतिनिधितव कर रही कुमारी सबिता मेहतो को शुभकामनांए दी हैं। इस अभियान में श्रुति व सबिता प्रथम महिला प्रतिनिधि हैं।

बच्चे ने गाया ऐसा गाना कि लोग बोले – ‘स्कूल खुलवा कर ही मानेगा’.. देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने अपने आवास में इस अभियान का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस अभियान के लिए श्रुति रावत को डेढ़ लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया। करीब 80 दिन तक चलने वाले इस अभियान में दोनों बेटियाँ ”स्वछ हिमालय, अखंड हिमालय, कर्तव्य गंगा” व महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण का संदेश देते हुए करीब 5 हजार किमी का सफर तय करेंगी।

Trans Himalaya Cycling : ये होंगे अभियान के पड़ाव

ट्रांस हिमालय साईक्लिंग अभियान की शुरूआत 02 फरवरी 2021 से शुरू होगी। इसकी शुरुआत बाघा बाॅर्डर से होगी। इसके बाद पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, नेपाल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम एवं नेपाल होते हुए अरूणांचल प्रदेश के टीजू में अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे।

यह भी पढ़ें : देहरादून के अनुराग रमोला को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड