उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्रांस हिमालय साइक्लिंग ( Trans Himalaya Cycling ) अभियान का फ्लैग ऑफ किया। इस मौके पर उन्होंने प्ट्रांस हिमालय साईक्लिंग अभियान के लिए उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली कुमारी श्रुति रावत एवं बिहार राज्य की ओर से प्रतिनिधितव कर रही कुमारी सबिता मेहतो को शुभकामनांए दी हैं। इस अभियान में श्रुति व सबिता प्रथम महिला प्रतिनिधि हैं।
बच्चे ने गाया ऐसा गाना कि लोग बोले – ‘स्कूल खुलवा कर ही मानेगा’.. देखें वीडियो
मुख्यमंत्री ने अपने आवास में इस अभियान का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस अभियान के लिए श्रुति रावत को डेढ़ लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया। करीब 80 दिन तक चलने वाले इस अभियान में दोनों बेटियाँ ”स्वछ हिमालय, अखंड हिमालय, कर्तव्य गंगा” व महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण का संदेश देते हुए करीब 5 हजार किमी का सफर तय करेंगी।
Trans Himalaya Cycling : ये होंगे अभियान के पड़ाव
ट्रांस हिमालय साईक्लिंग अभियान की शुरूआत 02 फरवरी 2021 से शुरू होगी। इसकी शुरुआत बाघा बाॅर्डर से होगी। इसके बाद पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, नेपाल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम एवं नेपाल होते हुए अरूणांचल प्रदेश के टीजू में अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे।
यह भी पढ़ें : देहरादून के अनुराग रमोला को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
WeUttarakhand की न्यूज़ पाएं अब Telegram पर - यहां CLICK कर Subscribe करें (आप हमारे साथ फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जुड़ सकते हैं)