दुखद खबर : उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर पुणे से लौट रही बस मध्य प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई , 12 लोग घायल हो गए; 4 की स्थिति गंभीर

Uttarakhand : पुणे से उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र में प्रवासियों को ले जा रही एक बस मध्य प्रदेश के गुना जिले में दुर्घटनाग्रस्त

Uttarakhand : पुणे से उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र में प्रवासियों को ले जा रही एक बस मध्य प्रदेश के गुना जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पुणे के चालक सहित जिले के कुल 12 लोग घायल हो गए। चालक समेत गरुड़ के चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

उत्तराखंड के प्रवासी दो बसों में गुरुवार को पुणे से बागेश्वर आ रहे थे। मध्यप्रदेश के गुना जिले में रात करीब 8:30 बजे एक बस ट्रॉली से टकरा गई। बस में बागेश्वर जिले के गरुड़ के जवणा
स्टेट के निवासी नंदन सिंह, गांव पईयां निवासी दिनेश परिहार और उनकी पत्नी विमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Uttarakhand : घायलों में 3 लोगों के नाम पता नहीं चल पा रहे हैं

इनके अलावा, विमला देवी की बेटी रोशनी, पाइयां के लक्ष्मण परिहार, गांव कुलाब के महेश सिंह, खड़क सिंह और ग्राम मैगडी स्टेट के गिरीश सिंह बोरा भी घायल हुए हैं। तीन अन्य के नाम अभी तक पता नहीं चल पाए। सभी घायलों को गुना के अस्पताल ले जाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि उन्होंने गुना के यातायात निरीक्षक से बात की थी। टीआई ने कहा कि चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड