देश के 25 जिलों ने बीते 14 दिनों में जीती कोरोना वायरस से जंग, उतराखंड का पौड़ी जिला भी शामिल

Pauri garhwal become Uttarakhand's first corona virus free district

देशव्यापी कोरोना वायरस लॉकडाउन से भले ही भारत की अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ा है, लेकिन वहीं संक्रमण को फैलने से रोकने में इसका बड़ा योगदान रहा है। कोरोना महामारी के इस कहर के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक खुशखबरी दी है। मंत्रालय ने बताया है कि 15 राज्यों के 25 जिलों के नाम जारी किए हैं। इन 25 जिलों में पहले कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, मगर लॉकडाउन के दौरान बीते 14 दिनों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के नाम सम्बोधन करते हुए कोरोना वायरस लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है।

स्वस्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई 25 जिलों की लिस्ट में उत्तराखंड से एकमात्र पौड़ी गढ़वाल जिले का नाम है। पौड़ी जिले में 25 मार्च को स्पेन से लौटे एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। खुशी की बात है कि युवक अब पूरे तरीके से स्वस्थ हो चुका है। इस मामले के बाद पिछले 14 दिनों में पौड़ी से एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस बात का श्रेय यहां के स्थानीय प्रशासन को जाता है। पौड़ी गढ़वाल के DM धीराज सिंह गर्ब्याल ने जिले में संकमण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए, जिसके फलस्वरूप आज जिले में कोरोना पर लगाम लग चुकी है।

ये हैं 15 राज्यों के 25 जिले

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल सोमवार को मीडिया को 15 राज्यों के इन 25 जिलों के नाम बताए जो कोरोना को मात दे रहे हैं। साथ ही साथ कहा, आने वाले दिनों में पूरे प्रयास किये जाएंगे कि इन जिलों में आगे कोरोना का कोई नया मामला ना सामने आए।

  • उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल
  • महाराष्ट्र में गोंदिया
  • छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव, दुर्ग और विलासपुर
  • कर्नाटक में देवनगिरि, उडुपी, तुमकुरु और कोडगू
  • केरल में वायनाड और कोट्टायम
  • मणिपुर में वेस्ट इम्फॉल
  • गोवा में साउथ गोवा
  • जम्मू कश्मीर में राजौरी
  • मिजोरम में आइजोल वेस्ट
  • पुडुचेरी में माहे
  • पंजाब में एसबीएस नगर
  • बिहार में पटना, नालंदा, मुगेर
  • राजस्थान में प्रतापगढ़
  • हरियाणा में पानीपत, रोहतक, सिरसा
  • तेलंगाना में भद्राद्रि कोट्टागुड़म
Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड