Breaking: उत्तराखंड में एक और जमाती निकला कोरोना पॉजिटिव , संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 47

Coronavirus Uttarakhand latest Update News

उत्तराखंड राज्य में एक और जमाती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिससे राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब बढ़कर 47 हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरीज को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि पुलिस ने बीते रविवार को कोरोना के दो पॉजिटिव केस मिलने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए आजाद कॉलोनी को सील किया था।

सील करने के साथ ही पुलिस ने उनके संपर्क में आए लोगों को संस्थागत क्वारंटीन (quarantine) किया गया था। जिसके बावजूद भी पहले दिन दो और दूसरे दिन भी दो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। और आज अब एक और मरीज में यहां कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जिसकी उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार ये सभी पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं, जो देहरादून की आजाद नगर कॉलोनी में ठहरे हुए थे।

राजधानी में कोरोना के चलते अब तक 4 इलाके सील

आपको बता दें कि राजधानी में कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए अब तक 4 इलाकों को सील किया जा चुका है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड