Viral Video : VIP काफिले के लिए एंबुलेंस को रोका , सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस से नाराज़गी जताई

Viral Video : Ambulance stops for VIP convoy

Viral Video: देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान चेन्नई से एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियो में दिख रहा है की VIP काफिले को पास करने के लिए, चेन्नई पुलिस ने एंबुलेंस और यात्रियों को रोका। हालांकि, ये किसका वीआईपी काफिला था इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है ।

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर VIP काफिले के लिए रस्ता बनाते हुए एंबुलेंस और बाकी लोगों को रोका।जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो चेन्नई के आइलैंड ग्राउंड चौराहे के पास का है। वीडियो देखने के बाद लोग चेन्नई पुलिस पर सवाल उठाने के साथ ही कमेंट बॉक्स में अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि, एंबुलेंस में कोई मरीज था या एंबुलेंस मरीज को लेने जा रही थी।

Viral Video : लोग खुद को और दूसरों को जलाने के लिए

एक उपयोगकर्ता लिखता है कि इस देश में VIP संस्कृति अपने चरम पर है और हम आम लोग इस स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं। राजनेताओं के लिए लोग खुद को और दूसरों को जलाने के लिए तैयार हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड