Rohtang: रोहतांग राइडर्स ने कोरोना योद्धाओं के सम्मान में निकाली 10000 किमी बाइक रैली, पढ़ाव होगा कन्याकुमारी

Rohtang Riders Bikers Rally To Kanyakumari Flagged-Off From Manali

Rohtang: लाहौल-स्पीति के जिला मजिस्ट्रेट पंकज राय ने शनिवार को मनाली से कन्याकुमारी तक 12 सदस्यों की बाइक रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस बाइक रैली का आयोजन रोहतांग राइडर द्वारा किया गया है। कोरोना योद्धाओं के सम्मान में इस रैली का आयोजन किया गया है। रैली की शुरुआत कीलोंग से होना था, लेकिन यहां की भौगोलिक परिस्थिति और फिसलन भारी सड़क होने के कारण आयोजन स्थल मनाली रखा गया।

रैली की कुल लंबाई 10000 किमी है। इसकी शुरुआत में 12 बाइकर्स ने भाग लिया लेकिन आगे चलकर अन्य बाइकर्स भी रैली में जुड़ते चलेंगे। बाइकर्स एक महीने बाद कन्याकुमारी पहुंचेंगे। बाइकर्स दिल्ली, झांसी, साची, नागपुर, हैदराबाद, बेंगलुरु, महाबलीपुरम, धनुषकोडि, त्रिवेंद्रम, बरकाटा, अलाप्पुझा, काजकोटी से होकर जाएंगे और उम्मीद है कि 14 फरवरी यह केलांग वापस पहुंचेंगे।

फ्लैग-ऑफ के समय पंकज राय ने कहा कि लाहौल में यह पहली संस्था है जो कोरोना योद्धाओं के सम्मान में 10000 किलोमीटर लंबी रैली का आयोजन कर रही है। इससे पहले 2015 में रोहतांग राइडर ने पर्यावरण, सड़क सुरक्षा, और बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सिस्सू से शिंकुला तक रैली निकाली थी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड