थैंक यू पार्ले-जी! पार्ले ने सरकार की मदद के लिए आगे बढ़ाए हाथ, बांटेगी 3 करोड़ पार्ले-जी पैकेट

Parley-G to distribute 3 crore biscuit for free during India lockdown

Parley-G : बिस्किट बनाने वाली दिग्गज कंपनी पार्ले प्रोडक्ट्स ने बुधवार को घोषणा की कि वह 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के लिए 3 करोड़ पार्ले-जी बिस्किट के पैकेट दान करेगी। कंपनी ने कहा कि सरकारी एजेंसियों के जरिये पैकेट्स बांटे जाएंगे। कंपनी ने यह सराहनीय निर्णय 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद लिया है।

पार्ले ने जानकारी दी है कि वर्तमान में 50 प्रतिशत वर्कर्स ही कंपनी में काम कर रहे हैं। लेकिन बाजार में प्रोडक्ट की कोई कमी न हो इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही है। कंपनी की योजना तीन सप्ताह के लॉकडाउन के दौरान प्रति सप्ताह 1 करोड़ बिस्कुट दान करने की है। कंपनी ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार के साथ काम कर रही है कि लोग आजीविका में नुकसान के कारण भूखे न रहें।

Parley-G : हर हफ्ते 1 करोड़ बिस्कुट दान

पार्ले प्रोडक्ट के वरिष्ठ अधिकारी मयंक शाह ने कहा, ”हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किन लोगों को अभी खाने की जरूरत है। इस दौर में कई लोगों की आजीविका प्रभावित होगी। हम सरकार के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि वे भूखे ना रहें।”

हमें आप पर गर्व है डॉक्टर! पहले कोरोना से लोगों को बचाने पहुंचे फिर किया मां का अंतिम संस्कार

शाह ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से लोग अफरा-तफरी में भारी खरीदारी कर अपने पास सामान इकट्ठा करने में लगे हैं। लोग बड़े पैमाने पर बिस्किट भी खरीद रहे हैं क्योंकि यह लंबे समय तक खराब नहीं होता है। सरकार ने बिस्किट बनाने वाली कंपनियों को लॉकडाउन से बाहर रखा है। इसके बावजूद स्थानीय अधिकारी कच्चा माल एवं तैयार माल के ट्रांसपोर्टेशन की अनुमति नहीं देने से कुछ इलाकों में कंपनी को दिक्कतें पेश आ रही हैं।

एक युवा नेता ऐसा भी! 21 दिन के लॉक डाउन में दी 21 लाख की मदद, फ्री में बांटे मास्क और सैनिटाइजर

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड