NITI Aayog : नीति आयोग का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, पूरी बिल्डिंग को किया गया सील

NITI Aayog Building Sealed After Employee Tests Positive For Corona

NITI Aayog : देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कुल 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक की एक दिन में होने वाली मौतों में सर्वाधिक है।

वहीं देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,435 हो गई है, जिसमें 21,632 सक्रिय हैं, 6,869 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 934 लोगों की मौत हो चुकी है। वही नीति आयोग का एक अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। नीति आयोग के उप सचिव (प्रशासन) अजीत कुमार ने बताया कि आयोग का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

NITI Aayog : इमारत को सील कर दिया गया

जिसके बाद पूरी तरह कीटाणुशोधन और सैनिटाइजेशन के लिए दो दिन तक इमारत को सील कर दिया गया है।आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड