लॉकडाउन 3.0 के बीच HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने जेईई मेन्स और नीट की परीक्षाओं की तिथि घोषित की..

HRD Minister Ramesh Pokhriyal announces JEE mains and NEET 2020 dates

कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से छात्रों के बीच जेईई मेन्स (JEE Mains and Advance) और नीट (Medical Entrance Exam) की परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। ऐसे में आज मंगलवार को HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने देशभर के छात्रों से वेबिनार के माध्यम से संवाद किया। इस दौरान HRD मिनिस्टर ने जेईई मेन्स और नीट परीक्षा की नई तिथि घोषित की है।

HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बताया कि JEE-MAINS की परीक्षा 18-23 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं, मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होगी।

आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष लाखों विद्यार्थी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए NEET और JEE MAINS जैसी परीक्षाओं में शामिल होते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड