लॉकडाउन से लौटी प्रकृति की खूबसूरती, यूपी के सहारनपुर से दिखीं हिमालय की बर्फीली पहाड़ियां

Himalayan snow capped peaks sees from Saharanpur

Snow Capped : कोरोना वायरस की वजह से भारत में 3 मई तक लॉक डाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण के स्तर में भारी कमी की वजह से प्रकृति अपने पुराने स्वरूप में लौट आई है। लॉकडाउन में कई लोगों ने पहली बार प्रकृति को इतनी नजदीक से देखा व उससे जुड़ाव महसूस किया है।

वाहन-फैक्ट्री सब बंद है जिस वज़ह से हवा धूल-धुंए से मुक्त हो गईं है और प्रकृति के नजारे आम हो गए हैं। वहीं इस बार सहारनपुर से अपर हिमालयन रेंज की बर्फीली पहाड़ियां तक आसानी से देखी जा रही हैं।आपको बता दें कि तीन दशक बाद सहारनपुर से, चकराता से ऊपर की ओर गंगोत्री यमुनोत्री पर्वत श्रंखला की बंदरपूंछ आदि की पहाड़ियां साफ दिखाई दे रही थी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड