‘दिल हो तो ऐसा हो’ रुपयों से भरी थाली लेकर कलेक्‍टर के पास पहुंचा भिखारी, कोराना राहत फंड में दान किए हजारों रुपए

'Dil Ho To Aisa Ho' beggars reached the collector with the plate full of money, donated thousands of rupees to Corona Relief Fund

Corona Relief Fund : वैश्विक महामारी कोरोना देश पर अपना कहर बरपा रहा है। आए दिन देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिससे लड़ने में देश का हर तबका बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहा है।

इसी कड़ी में तमिलनाडु के एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक भीख मांगकर अपनी जिंदगी चलाने वाले एक भिखारी ने 10 हजार रुपए राज्‍य सरकार के COVID19 राहत फंड में दान देकर इंसानियत की मिसाल कायम की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस शख्स का नाम पूलपंडियन (Poolpandiyan) बताया जा रहा है जो मदुराई में एक मंदिर के सामने बैठकर हर दिन भीख मांगता है। पूलपंडियन ने सोमवार को जिला कलेक्टर टीजी विनय को राज्य कोविड-19 राहत कोष के लिए 10,000 रुपये दान दिए। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं इस राशि को शिक्षा निधि को देने वाला था, लेकिन अब मैंने इसे राहत कोष में दान कर दिया है क्योंकि कोरोना वायरस एक बहुत बड़ी चुनौती है।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड