24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3561 मामले सामने आए, कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 50 हजार पार

Coronavirus India cases

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3561 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन 3.0 लागू किया गया है, जिसके तहत जिलों को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बांटकर उन्हें कुछ रियायतें दी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, अब तक देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 52,952 हो गई है, जिनमें से 35,902 मामले एक्टिव हैं। वहीं, 15,266 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 1,783 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां अब तक कोरोना संक्रमण के 16,758 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 3094 मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि 651 लोगों की मौत हो चुकी है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड