पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 10,956 नए मामले, दुनिया में चौथा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश बना भारत

Corona Cases: India becomes fourth Corona affected country in the world

Corona cases: भारत में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ते जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 10,956 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 396 मरीजों की मौत हो गई है। दुनिया में कोरोना से प्रभावित टॉप 10 देशों की सूची में भारत यूनाइटेड किंगडम और स्पेन से आगे निकलकर अब चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

Corona cases: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह को जारी किए गए के आंकड़ो के अनुसार, अब तक देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2,97,535 हो गई है, जिनमें से 8,498 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

हालांकि, भारत में कोरोना के एक्टिव केस से ज्यादा अब रिकवर हुए मरीजों की संख्या हो गई है। भारत में कोरोना संक्रमण के 1,41,842 एक्टिव केस हैं, जबकि 1,47,194 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों का आकंड़ा 97 हजार के पार पहुंच चुका है। यहां पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 3607 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97,648 हो गई है, जिनमें से 46,078 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 3590 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों की स्थिति:

S. No.Name of State / UTActive Cases*Cured/Discharged/Migrated*Deaths**Total Confirmed cases*
1Andaman and Nicobar Islands533038
2Andhra Pradesh23013048805429
3Arunachal Pradesh574061
4Assam1881143263319
5Bihar26813266365983
6Chandigarh412865332
7Chhattisgarh94544761398
8Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu282030
9Delhi2087112731108534687
10Goa350670417
11Gujarat554615101138522032
12Haryana36442260645968
13Himachal Pradesh1842806470
14Jammu and Kashmir27021820524574
15Jharkhand96163081599
16Karnataka31962977726245
17Kerala1258968182244
18Ladakh80541135
19Madhya Pradesh2768704243110241
20Maharashtra4798046078359097648
21Manipur293730366
22Meghalaya2518144
23Mizoram10110102
24Nagaland106220128
25Odisha1023235493386
26Puducherry88672157
27Punjab5692259592887
28Rajasthan2798877526511838
29Sikkim122014
30Tamil Nadu176622070534938716
31Telangana216219931654320
32Tripura6342781913
33Uttarakhand786842151643
34Uttar Pradesh4451729234512088
35West Bengal533839884429768
Cases being reassigned to states83158315
Total#1418421471958498297535

Source: mohfw.gov.in

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड