हिमाचल के कई रूटों पर आज से दौड़ेंगी निजी बसें, इस शर्त के साथ चलेंगी बसें…

Himachal Buses To Run With Full Occupancy, Confusion Over Fare Hike

कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं देश के कई राज्यों पर इसका बहुत ही बुरा आर्थिक असर पड़ा है। इस महामारी के चलते कई व्यवसाय ठप हैं। आवाजाही के लिए भी कई महीनों से वाहनों के पहिए थमे हुए हैं। वहीं हिमाचल की बात की जाए तो आज से हिमाचल के कई मार्गों पर निजी बसें चलने लगेंगी। ये बसें उन रूटों पर चलेंगी, जहां यात्रियों की ज्यादा आवाजाही होगी।

हिमाचल प्रदेश प्राइवेट बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और निदेशक परिवहन कैप्टन जेएम पठानिया के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह निर्णय लिया। हिमाचल में 3 महीने से प्राइवेट बसें खड़ी हैं। परिवहन मंत्री के आश्वासन पर, यह निर्णय लिया गया कि सोमवार से, बसें उस रूट पर चलेंगी, जहां आवश्यकता है तथा जो अपना खर्चा निकाल सकती हैं।

परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया कि निजी बस ऑपरेटरों को 25 जून को कैबिनेट की बैठक में कुछ राहत दी जाएगी, क्योंकि सरकार को सार्वजनिक और निजी बस ऑपरेटरों दोनों को देखना होगा। निजी बस ऑपरेटर के अध्यक्ष पराशर ने कहा कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जहां सवारियां हैं, वहां बसें चलेंगी। बैठक में हिमाचल के सभी जिला प्रमुखों सहित कम से कम 250 निजी बस ऑपरेटरों ने भाग लिया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड