Himachal curfew : हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हिमाचल में 14 घंटे कर्फ्यू में ढील दी गई है, लेकिन सभी जिलों में दुकानों के खुलने का समय अलग-अलग है।मंडी, सिरमौर, सोलन, कुल्लू, कांगड़ा और हमीरपुर 14 घंटे के लिए दुकानें खोल पाएंगे, जबकि चंबा में आठ, शिमला में नौ और ऊना में अधिकतम 15 घंटे खुलेंगी दुकाने । वहीं बिलासपुर में 13 और नौ घंटे किन्नौर में।
मंडी : सुबह 6 से रात 8 बजे तक सिरमौर : सुबह 6 से रात 8 बजे तक सोलन : सुबह 6 से रात 8 बजे तक कुल्लू : सुबह 6 से रात 8 बजे तक कांगड़ा : सुबह 6 से रात 8 बजे तक हमीरपुर : सुबह 6 से रात 8 बजे तक शिमला : सुबह 10 से रात 7 बजे तक किन्नौर : सुबह 9 से रात 7 बजे तक बिलासपुर : सुबह 7 से रात 8 बजे तक चंबा : सुबह 9 से शात 5 बजे तक ऊना : सुबह 5 से रात 8 बजे तक
Himachal curfew : 50 से 70 रुपये कमाए
हालांकि अनलॉक -1 के पहले दिन, सरकारी और निजी बस चालकों ने जसूर से जवाली और जसूर से धामेटा के लिए मार्ग पर बसें चलाईं, लेकिन लगभग सभी निजी बस मालिकों और परिवहन निगम की बसों की हालत बेहद पतली थी। एक बस में केवल चार से पांच यात्री देखे गए, कुछ में दो और कुछ में एक। कई ऑपरेटरों और कुछ बस मालिकों ने कहा कि उन्होंने अपने मार्ग पर दो चक्कर लगाए, लेकिन कुछ ने पचास कमाए और कुछ ने सत्तर रुपये कमाए। कुछ की कोई आमदनी ही नहीं है।
WeUttarakhand की न्यूज़ पाएं अब Telegram पर - यहां CLICK कर Subscribe करें (आप हमारे साथ फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जुड़ सकते हैं)