हिमाचल में कोरोना का एक और मामला सामने आया, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 75

Himachal Coronavirus

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऊना जिले के हरोली उपमंडल का रहने वाला 28 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक मुंबई से मोहाली लौटा था। जिसके बाद उसके ऊना आने पर, पालकवाह में उसे क्वैरैंटीन किया गया। कोरोना संक्रमित इस युवक को ऊना जिला के खड्ड स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा।इस बात की पुष्टि डॉ. रमन कुमार ने की है। ऊना में अब तक 18 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। इनमेें से दो सक्रिय मामले हैं।

मिसाल कायम करते हुए, कोरोना पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आया पूरा गाँव; फसल काटकर घर पहुंचाई

अब राज्य में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 तक पहुंच गई है। राज्य में अब तक 75 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिनमें से दो की मौत कोरोना से हुई और 35 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं। राज्य में अब तक 26474 लोगों को निगरानी में रखा गया है।

क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसा गांव है, जहां लोग 365 दिन लॉकडाउन में रहते हैं

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड