
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों से आगजनी की एक के बाद एक घटनाएं सामने आते जा रही हैं। मंगलवार तड़के चंबा जिले में एक सिलेंडर ब्लास्ट की दुर्घटना हो गई। जिसकी वजह से दो मकान जलकर राख हो गए। ऐसे में दोनों परिवार के लोगों के सामने रहने का संकट भी खड़ा हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चंबा जिले के भलई के समीप लम्हनी गांव में मंगलवार तड़के रात ढाई बजे के करीब गैस सिलिंडर ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद दो मकानों में आग लग गई। आगजनी में एक 17 साल की किशोरी भी झुलस गई। बताया जा रहा है कि किशोरी को बचाते हुए दादी भी आशिंक रूप से झुलस गई है। जिसके बाद दोनों को चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस, जिला प्रशासन के अधिकारी और फायर बिर्गेड मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
हिमाचल से जुडी ख़बरें पढ़ने के लिए यहाँ CLICK करें – Himachal News
WeUttarakhand की न्यूज़ पाएं अब Telegram पर - यहां CLICK कर Subscribe करें (आप हमारे साथ फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जुड़ सकते हैं)