Headache: सिरदर्द से छुटकारा पाने के 7 अद्भुत नुस्खे, घर पर रखी चीजों से ही करें इलाज

Headache Problem? 7 home remedies to get rid of headache

Headache: हम सभी को कभी ना कभी सिरदर्द का सामना करना ही पड़ता है और यह व्यक्ती को चीड़ चीड़ा भी बना देता है। वहीं, इसके लिए लोग दवा के इस्तेमाल को बेहतर मानते हैं, लेकिन अगर सिरदर्द के लिए कोई सबसे अच्छा इलाज है, तो वह है घरेलू उपचार। सिरदर्द का इलाज करने के लिए कई आसान और बेहतरीन घरेलू उपचार हैं, जिन्हें आप आजमा सकते हैं, जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। आइए आपको सिरदर्द के घरेलू उपचार बताते हैं।

सिरदर्द का उपाय

  1. अगर आपको सिरदर्द है तो आप तुलसी के पत्तों को पानी में पकाकर इसका सेवन करें, इससे लाभ होगा।
  2. अगर आपको सिरदर्द है, तो आप रूमाल में भुनी हुई लौंग डालकर सूंघ सकते हैं।
  3. सिरदर्द की स्थिति में थोड़ी मात्रा में पानी पियें, लाभ होगा।
  4. अगर आपको सिरदर्द है तो काली मिर्च और पुदीने की चाय पीएं, आपको फायदा होगा।
  5. अगर आपको सिरदर्द है तो सेब खाने के बाद नमक खाएं, लाभ होगा।
  6. अगर आपको सिरदर्द है तो गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर पिएं, फायदा होगा।
  7. अगर आपको सिरदर्द है, तो तुलसी और अदरक का रस माथे पर लगाएं, लाभ होगा।

Note : ये सभी नुस्खे सिर्फ सामन्य सिरदर्द के लिए है, अगर सिर दर्द फिर भी ठीक ना हो, तो एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाएं

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड