Shikha Malhotra: कोरोना वायरस कोविड 19 के प्रकोप की वजह से देशव्यापी तालाबंदी के बीच बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने ऐसा काम किया है, जिसे जानकर आपको भी अच्छा लगेगा। दरअसल, यह एक्ट्रेस प्रशिक्षित नर्स हैं और उन्होंने बीएमसी के अस्पताल में जाकर कोविड 19 मरीज़ो की सेवा की। कुछ ही बॉलीवुड सितारे होते हैं जो मुसीबत की घड़ी में देश के काम आते हैं। जिसमें अक्षय कुमार का नाम हमेशा आगे रहता है।
फोटोग्राफर वीरल भयानी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से इस बात की जानकारी दी। इस पोस्ट के अनुसार, एक्ट्रेस का नाम शिखा मल्होत्रा (Shikha Malhotra) है, जो संजय मिश्रा के साथ कांचली फ़िल्म में नज़र आयी थीं। यह छोटे बजट की फ़िल्म थी और क्रिटिकली एक्लेम रही थी।

इस पोस्ट में वीरल भयानी ने बताया है कि शिखा ने मुंबई के जोगेश्वरी इलाक़े में स्थित बीएमसी संचालित ट्रॉमा अस्पताल में शुक्रवार को बतौर वॉलिंटियर काम किया था। शिखा ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल से 2014 में नर्सिंग का कोर्स किया था। हालांकि, शिखा की एक्टिंग में रुचि होने की वजह से उन्होंने कभी नर्स के तौर पर काम नहीं किया। लेकिन देश को इस संकट की घड़ी में जब उनकी जरूरत थी तो उन्होंने अपना पूरा योगदान दिया।
दरअसल, बीएमसी ने शिखा को एप्रूव किया और उन्होंने हिंदूह्रदय सम्राट ठाकरे ट्रॉमा अस्पताल में अपनी ड्यूटी दी, जो जोगेश्वरी ईस्ट में है। जानकारी के मुताबिक उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में तैनात किया गया था। वीरल की पोस्ट में शिखा का स्टेटमेंट दिया गया है, जिसमें शिखा कहती हैं- कोर्स पास करने के बाद, हमें समाज की सेवा करने की शपथ दिलाई गयी थी। मेरे ख़्याल से यही वो समय है। शिखा ने सेवानिवृत्त डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ़ से गुज़ारिश की है कि वो इस आपदा में मदद के लिए आगे आएं।
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। अब 800 से अधिक केस निकल चुके हैं। फ़िल्म इंडस्ट्री भी इससे प्रभावित है। सिनेमाघर बंद हैं। फ़िल्मों की रिलीज़ टल गयी है। शूटिंग भी बंद हैं। सारे सेलेब्रिटी अपने घरों में सेल्फ़ आइसोलेशन में हैं।
WeUttarakhand की न्यूज़ पाएं अब Telegram पर - यहां CLICK कर Subscribe करें (आप हमारे साथ फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर जुड़ सकते हैं)