लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर ‘रामायण’ के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बाद अब इस बड़े चैनल पर हो रहा है प्रसारण…

'Ramayana' is now airing on this big channel

Ramayan : देशव्यापी कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर रामानंद सागर की ‘रामायण’ को अपार सफलता मिली।

जिसके बाद अब यह पौराणिक धारावाहिक एक बाद फिर पुनः प्रसारित हो रहा है, मगर इस बार प्रसारण दूरदर्शन पर नहीं बल्कि स्टार प्लस चैनल पर हो रहा है। स्टार प्लस चैनल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, “अयोध्या के वासी, पुरषों में सर्वोत्तम, सबके प्रिय मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कहानी रामायण..4 मई से सोमवार से रविवार शाम 7.30 बजे StarPlus पर”

1987 में पहली बार प्रसारित होने के बाद से अब तक रामानंद सागर की ‘रामायण’ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। लॉकडाउन के दौरान 33 साल बाद जब रामायण का पुनः प्रसारण हुआ तो इस धारावाहिक ने ‘वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो’ का खिताब अपने नाम कर लिया। इस बात की जानकारी दूरदर्शन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से साझा की है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
मुफ्त मिल सकता है 69,990 रुपये का iphone 14, Paytm का जैकपॉट धमाका ऑफर इन मोबाइलों पर नहीं चलेगा Whatsapp, 24 October से बंद होने जा रहा है GOOGLE PIXEL 8 मिल रहा इतना सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा 15,999 रुपए में मिल रहा 43 इंच वाला ये Smart TV इस खिलाडी ने नाम दर्ज़ हुआ T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ Half Century लगाने का रेकॉर्ड